Marnus Labuschagne is in line to make his ODI debut as part of seven changes for next month's tour of India. An established Test member, uncapped ODI batsman Labuschagne is part of a 14-man squad set to face India in a three-match series, starting January 14. Led by assistant coach Andrew McDonald as Justin Langer rests. there is no room for seven players that featured in the Cricket World Cup semi-final loss to England – Usman Khawaja, Shaun Marsh, Nathan Coulter-Nile, Glenn Maxwell, Marcus Stoinis and Nathan Lyon, while Jason Behrendorff is injured.
भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. ऑस्ट्रेलिया ने 14 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया है. जिसमें पिछले दौरे के लिए लिहाज से कई नए चेहरे भी है. डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की जोड़ी एक बार फिर से टीम में है. और ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल के बाद भारत में खेलने वाले हैं. गौरतलब है कि 14 जनवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. पहला मैच 14 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा. दूसरा वनडे 17 जनवरी को राजकोट और तीसरा वनडे 19 जनवरी को बेंगलुरू में होगा.
#Australia #India #DavidWarner #AaronFinch